सहारनपुर, अगस्त 21 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदेना कोली के पूर्व प्रधान एवं नागल ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज बताया कि उनका अपनी रिश्तेदारी में एक लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। बताया कि उक्त विवाद में परिवार से बाहर की एक महिला अकारण ही हस्तक्षेप कर रही है। जबकि उसका प्रकरणद से कुछ भी लेना देना नहीं है। सीएम को भेजे पत्र में पूर्व प्रधान ने बताया कि उक्त महिला सहारनपुर नगर स्थित एक थाने में पुलिस कर्मियों के लिए भोजन बनाने का कार्य करती है। पुलिस से उक्त जान पहचान के चलते ही वह उक्त प्रभाव का इस्तेमाल कर उसके घर पुलिस भेज रही है। जिससे उसके परिवार का शोषण हो रहा है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने आरोपी महिला और उसके पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके प्रकरण में 50 हजार रुपये की मांग करने का आरोप लगा...