कन्नौज, जुलाई 17 -- छिबरामऊ, संवाददाता। ग्राम समाज की पशुचर जमीन पर कब्जा कर संचालित किए जा रहे स्कूलों के मामले की पिछले दिनों किसान नेता ने एसडीएम से शिकायत की थी। उधर, जानकारी होते ही पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने एसडीएम से मिलकर जमीन से संबंधित अभिलेख दिखाते हुए अपना पक्ष रखा। वहीं दूसरी ओर एसडीएम ने कहाकि पूरे मामले की जांच की जा रही है। किसान नेता द्वारा पिछले दिनों पूर्व ब्लॉक प्रमुख ब्रजकिशोर सिंह यादव द्वारा ग्राम समाज की पशुचर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उस पर कई स्कूल बनाकर उनको संचालित किए जाने की शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए थे। उधर, जब इसकी जानकारी पूर्व ब्लॉक प्रमुख ब्रजकिशोर सिंह यादव को हुई, तो वह एसडीएम से मिले और उन्हें जमीन से संबंधित अपने अभिलेख दिखाते हुए बताया कि जिस ...