प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- फतेहपुर जिले के पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह की बहू कोमल उर्फ रश्मि ने शादी के सिर्फ एक महीने बाद ही फांसी लगाकर जान दे दी। शव का शुक्रवार को चार डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमॉर्टम किया। सूत्रों की मानें तो लगभग 36 घंटे पहले बुधवार की देर रात फांसी लगाने से कोमल की मौत हुई है। एक दिन पहले गुरुवार की सुबह एसआरएन अस्पताल परिसर में एंबुलेंस में कोमल का शव छोड़कर ससुराली फरार हो गए थे। मायका पक्ष ने फतेहपुर के खागा कोतवाली में ससुर पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह, सास पुष्पा, ननद अंजलि व पति आदित्य प्रताप सिंह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। कौशाम्बी जिले के सड़वापर गांव निवासी मृतका के पिता धर्मेंद्र सिंह व परिजनों ने पोस्टमॉर्टम हाउस में रोते-बिलखते हुए बताया कि 23 वर्षीय बेटी क...