हरदोई, दिसम्बर 28 -- सुरसा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं शिक्षाविद स्व संजय कुमार मिश्रा की दसवीं पुण्यतिथि पर उनके परिवारीजनों व इष्ट-मित्रों ने डॉ. हरिशंकर मिश्र ग्रुप ऑफ कॉलेजेज मलिहामऊ परिसर में हवन-पूजन, कन्याभोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन सम्पन्न हुआ। इसके बाद कन्याभोज कराया गया। कार्यक्रम का संयोजन कॉलेज समूह के संरक्षक धनंजय मिश्रा ने किया इस अवसर पर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने उन्हें शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके योगदान को स्मरण किया। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्...