आजमगढ़, सितम्बर 2 -- शाहगढ़। जिला पंचायत सदस्य स्वतंत्र कुमार सिंह मुन्ना के पिता पूर्व ब्लॉक प्रमुख सठियांव स्व. सुभाष चंद्र सिंह की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके आवास समेंदा गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोन किया या था। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे लोगों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर वक्ताओं ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के जीवन पर प्रकाश डालकर उन्हें याद कर नमन किया। तत्पश्चात चक्रपानपुर स्थित पीजीआई एवं मंडलीय चिकित्सालय सदर में भाजपा नेता स्वतंत्रत सिंह मुन्ना ने मरीजों को फल वितरित किए और उनसे अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस मौके पर मंडलीय अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ.ओमप्रकाश सिंह, सुधीर सिंह, डॉ. राकेश राय, विनीत सिंह रिशु, निखिल राय, आशीष तिवारी, राकेश गोंड...