सुल्तानपुर, नवम्बर 21 -- कुड़वार, संवाददाता । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ संरक्षक सुरेंद्र पाण्डेय के निधन से शिक्षक समुदाय में शोक की लहर व्याप्त है। उनका जाना शिक्षक समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति मानी जा रही है। स्व. पाण्डेय लंबे समय तक संगठन से जुड़े रहे और अपने कार्यकाल में शिक्षकों की समस्याओं, अधिकारों और हितों के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते रहे। सेवानिवृत्ति के पश्चात भी वे संघ के संरक्षक के रूप में सक्रिय रहे। उन्होंने संघ के एक महत्वपूर्ण अधिवेशन की अध्यक्षता भी की थी।जिससे उनके अनुभव, नेतृत्व क्षमता और संगठन सृजन की अभूतपूर्व पूर्ण क्षमता थी। संघ के अध्यक्ष निजाम खान घर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी, कहा कि पाण्डेय जी का योगदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि स्वर्गी...