रुद्रपुर, जुलाई 21 -- पूर्व ब्लाक प्रमुख व प्रतिष्ठित किसान वीर मानवेन्द्र सिंह उर्फ नन्हे बाबू का सोमवार को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने रुद्रपुर के निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन का समाचार मिलते ही बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने उनके निवास स्थान पर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को संवेदनाएं व्यक्त की। वीर मानवेन्द्र सिंह का किशनपुर क्षेत्र में कृषि फार्म और नगर में दो पेट्रोल पंप हैं। वीर मानवेन्द्र सिंह पूर्व में रुद्रपुर ब्लाक प्रमुख रहे। उन्होंने तत्कालीन हल्द्वानी विधानसभा से वर्ष 1993 में निर्दलीय और वर्ष 2002 में तत्कालीन रुद्रपुर विधानसभा से बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। वह टीडीसी के डायरेक्टर भी रहे। बीते रविवार वह अपने रिश्तेदार पूर्व प्रधान रामबाबू के साथ थे। शाम साढ़े चार बजे उनकी तबियत अचानक ...