अमरोहा, दिसम्बर 8 -- कार निकालने के लिए साइड देने को लेकर हुए विवाद में पूर्व ब्लाक प्रमुख पति के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख पति का मेडिकल भी कराया है। शनिवार को शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर पूर्व ब्लाक प्रमुख पति कावेंद्र सिंह अपनी कार लेकर सड़क से गुजर रहे थे। वहीं दो युवक ऑटो लेकर अचानक से सड़क पर आ गए। पूर्व ब्लाक प्रमुख पति ने अपनी कार के इमरजेंसी ब्रेक लगाकर किसी तरह हादसा होने से बचाया। उन्होंने युवकों से वाहन ठीक से चलाने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों युवक पूर्व ब्लाक प्रमुख पति से झगड़ा करने लगे। दोनों तरफ से गाली-गलौज हुई तो विवाद बढ़ गया और मारपीट होने लगी। मौके पर हंगामा खड़ा हो गया था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में कावेंद्र सिंह की तहरी...