हाथरस, जनवरी 5 -- कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के आनंदपुरी कालोनी में रहने वाले व्यक्ति ने पूर्व ब्लाक प्रमुख के पति सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने जमीन पर कब्जे करने, मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति सहित सात लोगों पर लगाया है। पुलिस अब मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन कर रही है। आनंदपुरी कॉलोनी के रहने वाले उमाशंकर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि वो 19 दिसंबर की दोपहर को नगला उम्मेद स्थित जमीन पर बाउंड्रीवॉल करा रहे थे। आरोप है कि इसी समय पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पति हेम सिंह ठेनुआ, हरेंद्र, रानवेंद्र उर्फ रानू, रोहित, अजीत, जितेंद्र व आदित्य अपने 10-12 अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंच गए। आरोप है कि इन लोगों ने अभद्रता की तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दीं। मारपी...