मैनपुरी, जनवरी 30 -- मैनपुरी सदर के पूर्व ब्लाक प्रमुख यश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पत्नी द्वारा दहेज उत्पीड़न, शोषण और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। मुकदमा दर्ज करने के बाद महिला थाने की पुलिस पीड़िता के बयान दर्ज करने के लिए उनके आवास पर पहुंची तो ब्लाक प्रमुख नहीं मिले। पत्नी ने बेटी की तबियत खराब होने की जानकारी दी तो पुलिस बयान दर्ज किए बिना ही वापस लौट आयी। हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द इस मामले में बयान दर्ज होंगे और दोषी मिलने पर पूर्व ब्लाक प्रमुख की गिरफ्तारी की जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा। घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम ककरेट निवासी शिखा यादव पुत्री प्रमोद यादव की तहरीर पर महिला थाने की पुलिस ने उनके पति यश चौधरी पुत्र रविंद्र चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में प...