देहरादून, दिसम्बर 20 -- रुद्रप्रयाग। कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंड में संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की सहमति के बाद रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह कण्डारी ने जखोली ब्लॉक अध्यक्ष की घोषणा करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रधान संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी जखोली की जिम्मेदारी सौंपी। महावीर सिंह पंवार विगत कई वर्षो से कांग्रेस पार्टी व जनहित से जुड़े मुद्दों के लिए संघर्षरत रहे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह कण्डारी ने बताया कि वह कांग्रेस को मजबूत स्थिति में खड़ा करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...