बस्ती, मई 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। बहुचर्चित जितेंद्र सिंह हत्याकांड के पांच आरोपितों की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। बनकटी ब्लॉक की पूर्व प्रमुख नीलम सिंह व पूर्व बीडीसी जितेंद्र सिंह की दो जनवरी 2022 को उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह अपनी साइट से वापस बनकटी आ रहे थे। हत्या के पीछे इलाके के दो प्रभावशाली परिवारों की राजनीतिक महत्वाकांक्षा मुख्य वजह बनकर सामने आई थी। इस मामले में पूर्व प्रमुख रमेश सिंह के छोटे बेटे अमित सिंह उर्फ छोटू निवासी अमरडोभा सहित आठ लोगों का नाम प्रकाश में आया था। वर्तमान में ज्यादातर आरोपी जमानत पर बाहर थे। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने आकाश पाल, पीयूष पाल, गब्बर पाल, वीरेंद्र बहादुर पाल उर्फ बब्बू पाल, विशाल पाल निवासीगण भरवलिया, लालगंज की जमानत निरस्त कर दी। इससे प...