बांका, जनवरी 11 -- बौंसी(बांका), निज संवाददाता। बांका जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले मंदार पर्वत पर आयोजित होने वाला पूर्व बिहार का सबसे बड़ा राजकीय मेला मंदार महोत्सव इस वर्ष भव्य रूप में मनाए जाने को तैयार है। आगामी 14 जनवरी से तीन दिवसीय मंदार महोत्सव राजकीय मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। मकर संक्रांति के पावन अवसर से शुरू होने वाले इस महोत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल है। महोत्सव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। मंदार पर्वत से लेकर मेला मैदान तक व्यापक स्तर पर सजावट की जा रही है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, यातायात, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। प्रशास...