बांका, जनवरी 14 -- बौंसी(बांका), निज संवाददाता। पूर्वी बिहार के सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक गौरव का प्रतीक मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला का भव्य शुभारंभ बुधवार 14 जनवरी को बौंसी मेला प्रांगण में किया जाएगा। राजकीय स्तर पर आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन अपराह्न 3:15 बजे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा के द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन के साथ ही समीप स्थित ग्रामश्री मेला का भी विधिवत शुभारंभ होगा, जिससे ग्रामीण संस्कृति और परंपराओं को नई पहचान मिलेगी। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद गिरिधारी प्रसाद यादव शिरकत करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में विधायक रामनारायण मंडल, जयंत राज, पूरन लाल टुडू, मनोज यादव, मनीष कुमार, एमएलसी विजय कुमार सिंह एवं डॉ. एन.के. यादव, जिला परिषद अध्यक्ष राजेंद्र यादव, प्रखंड प्रमुख नीतू हें...