बांका, जनवरी 16 -- बौंसी, निज संवाददाता। पूर्व बिहार का एकमात्र राजकीय मेला मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि किसानों की आशाओं, परंपराओं और समृद्ध लोक-संस्कृति का उत्सव है। करीब डेढ़ सौ वर्षों से यह मेला किसानों के लिए संजीवनी बनकर हर साल नए उत्साह और नई उम्मीदों के साथ लौटता है। बौंसी मेला देशभर में कृषक मेले के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। यहां खेती से जुड़े ऐसे-ऐसे यंत्र और सामग्री उपलब्ध होते हैं, जो सामान्य बाजारों में सहजता से नहीं मिलते। यही कारण है कि बांका जिले के अलावा बिहार और झारखंड के दूर-दराज इलाकों से किसान यहां पहुंचते हैं और अपने खेत-खलिहान की जरूरतों को पूरा करते हैं। खेती के औजार हों, बीज, घरेलू उपयोग की वस्तुएं या फिर विवाह के लिए जरूरी सामान बौंसी मेला हर वर्ग की जरूरतों का समाधान करता है। व...