उरई, नवम्बर 13 -- माधौगढ़। जेबकतरों ने गुरुवार दोपहर पूर्व बार संघ अध्यक्ष के पैंट में रखे रुपये निकाल लिए। पैंट की जेब कटी देख अधिवक्ता दंग रह गया। अधिवक्ता ने नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। गुरुवार दोपहर पूर्व बार संघ अध्यक्ष सदींप मिश्रा तहसील के अंदर जा रहे थे। इसी दौरान जेबकतरों ने संदीप मिश्रा की जेब काट ली और जेब में रखे 11500 रुपये ले उड़े। जेब कटी देख अफरातफरा मच गई। अधिवक्ताओं ने एसडीएम राकेश कुमार सोनी को जानकारी दी। पूर्व बार संघ अध्यक्ष सदींप मिश्रा,सहयोगी नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेन्द्र व्यास के साथ कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी। कोतवाल विकेश बाबू का कहना है कि तहरीर आ गई है, सीसीटीवी फुटेज से जेबकतरों की जानकारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...