वाराणसी, नवम्बर 6 -- वाराणसी, संवाददाता। बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष इंद्रदेव मिश्रा के बेटे नीरज मिश्रा हत्याकांड में गुरुवार को अदालत ने चार आरोपितों को उम्रकैद की सजा सुनाई। शराब में जहर मिलाकर हत्या करने के दोषियों में एक महिला और एक अधिवक्ता भी शामिल हैं। विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, यूपीएसईबी) विनोद कुमार की अदालत ने सभी दोषियों पर एक-एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया। अभियोजन की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता रोहित मौर्य, जबकि वादी पक्ष से अधिवक्ता राजेंद्र कुमार सिंह और सुधांशु गुप्ता ने पैरवी की। अक्तूबर 2015 में हुई थी घटना अभियोजन के अनुसार, 17 अक्तूबर 2015 को नीरज मिश्रा अपने मित्र भूपेंद्र तिवारी के साथ चंद्रप्रकाश मिश्रा के भतीजे की बरही में शामिल होने के लिए आशापुर स्थित महाराजा गार्डन गए थे। रास्ते ...