मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- वर्ष 2016 में ठाकुरद्वारा में थाने का घेराव और रोड जाम में आरोपी बसपा के पूर्व विधायक समेत अन्य के खिलाफ अदालत में सुनवाई शुरू हो गई है। गुरुवार को अदालत में अभियोजन की ओर से तत्कालीन एसआई ने गवाही दी और बयान हुए। केस में आज दूसरा गवाह पेश हुआ। थाने पर प्रदर्शन और हंगामे में पूर्व विधायक समेत नौ नामजद व सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया था। मुरादाबाद में एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट एसीजेएम-प्रथम की अदालत में नौ साल पुराने केस की सुनवाई शुरू हो गई है। घटना 22 नवंबर 2016 की है। ठाकुरद्वारा पुलिस भूरा समेत दो मुलजिमों को पकड़ने के लिए दबिश देने गई थी। पुलिस की कार्यवाही का बसपा के पूर्व विधायक विजय यादव आदि ने विरोध कर दिया। बसपा नेता के संग तमाम लोगों ने थाने का घेराव किया और सड़क पर जाम लगा दिया। भीड़ ने पुलिस ...