देहरादून, मार्च 3 -- बूतरबाजी - पड़ोसी ने खुद को विदेश में भेजने वाला एजेंट बताते हुए लगाया चूना - प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व फौजी के बेटे को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2.09 लााख रुपये हड़प लिए गए। फौजी परिवार को पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने ही चूना लगाया। आरोपी के खिलाफ प्रेमनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया गया है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि किशन चंद निवासी ठाकुरपुर, निकट टी गार्डन, उम्मेदपुर ने तहरीर दी। बताया कि वह सेना से रिटायर हैं। अपने बेरोजगार बेटे विपिन कुमार को नौकरी दिलाने की तलाश कर रहे थे। गांव के ही नितिन गुरुंग ने विश्वास दिलाया कि उनके बेटे को विदेश में नौकरी दिला देगा। झांसा दिया कि उसे खुद विदेश में नौकरी का अनुभव है और कई लोग...