हल्द्वानी, मार्च 29 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कठघरिया क्षेत्र में एक पूर्व फौजी के घर के भीतर शनिवार सुबह आग धधक उठी। आग की लपटों से घर का पूरा सामान जल गया। जबकि अलमारी में रखे 25 हजार रुपये की नकदी भी जल गई। पीड़ित पूर्व फौजी ने दो से ढाई लाख के नुकसान का दावा किया है। फायर टीम और पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिवार ने आग पर काबू पा लिया था। नंदपुर कठघरिया निवासी सेना से सेवानिवृत्त हवलदार दुर्गादत्त जोशी के एक कमरे में शनिवार सुबह आग लग गई। आग की लपटों ने दूसरे कमरे को भी चपेट में ले लिया। लेकिन परिवार ने बिना घबराए पड़ोसियों की मदद से लगातार पानी डालकर आधे घंटे में बमुश्किल आग बुझा ली। तब तक पूरा सामान राख हो चुका था। पूर्व फौजी ने कहा कि हादसे में उनका बेड, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, पंखे, कूलर, गृहस्थी से संबंधित अन्य सामान के अलावा...