सहारनपुर, दिसम्बर 30 -- चोरों ने रात के समय कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपए के आभूषण चुरा लिए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को मामले की तहरीर दे दी है। कस्बे के मोहल्ला कानून गोयन में फौजी सुरेश पाल का मकान है। सुरेश पाल आर्मी मेडिकल कोर में नौकरी करते थे। कई साल पहले सुरेश पाल की मौत हो चुकी है। सुरेश पाल का बेटा राहुल पाल उत्तराखंड में जॉब करता है पत्नी बच्चों को लेकर रुड़की में रहती है। रात के समय चोरों ने कमरे के गेट का ताला तोड़कर उसके अंदर रखी लोहे की सेफ को निशाना बनाते हुए उसके अंदर रखे सोने के तीन ओम चार ग्राम, एक मंगलसूत्र 8 ग्राम, दो नाक में पहनने वाली लौंग, दो अंगूठी 6 ग्राम, एक मंगलसूत्र 3 ग्राम, दो जोड़ी कुंडल 6 ग्राम, चार जोड़ी पाजेब चांदी तथा दो अंगूठी चांदी आदि सहित अन्य सामान चुरा लिया। सुबह होने पर परिवार के लोगों ने ज...