मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहदी हसन नीलकंठ चौक स्थित मेडविल निजी अस्पताल में पूर्व फुटबॉलर चंद्रशेखर कुमार की मरीज की मौत के बाद मंगलवार को परिजनों ने घंटों हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। चंद्रशेखर कुमार मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग के रहने वाले थे। पूर्व फुटबॉलर की बेटी प्रिया कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता को रविवार की सुबह चार बजे हार्ट अटैक आया। नजदीकी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां दो घंटे इलाज के बाद नीलकंठ चौक स्थित मेडविल अस्पताल ले जाने को कहा गया। बताया गया कि इनको पेसमेकर की जरूरत है। इसपर हमलोग यहां लायें। यहां टेंपरेरी पेसमेकर लगा। एक...