मुंगेर, मार्च 7 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले के फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक दुखद समाचार सामने आया है। बेलन बाजार, मुंगेर के निवासी और पूर्व फुटबॉलर एसएम जावेद गनी का दिल्ली में निधन हो गया। वह करीब 70 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर से मुंगेर के खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। खेल उद्घोषक महमूद आलम ने बताया कि, एसएम जावेद गनी अपने समय के एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी थे। वह ऑफेंस पोजीशन से खेलते थे और अपने शानदार प्रदर्शन से मुंगेर का नाम दूसरे जिलों में भी रोशन किया था। फुटबॉल में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।उनकी याद में खेल जगत के समर्पित व्यक्तित्व अधिवक्ता सह पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मो जहांगीर की अध्यक्षता में मिर्जापुर बरदह में एक शोक सभा आयोजित की गई। सभा में उपस्थित खेल प्रेमियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार...