संभल, सितम्बर 27 -- गाजियाबाद के मोदीनगर निवासी महिला ने पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए उसकी मंगेतर शिक्षिका पर मंगलवार दोपहर अपने दूसरे प्रेमी से तेजाब डलवाया था। पुलिस ने गुरुवार देर रात आरोपी महिला के प्रेमी को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया था। शुक्रवार को आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया। वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। वारदात के खुलासे के उसके प्रेमी को पता चला कि अर्चना की जाहनवी है। फेसबुक आइडी पर भी अर्चना ने अपने नाम के आगे डॉक्टर लिख रखा है। थानाक्षेत्र में एक गांव निवासी शिक्षिका 23 सितंबर को स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी सवार युवक ने शिक्षिका पर तेजाब फेंक दिया था। शिक्षिका का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुरुवार देर रात पुलिस ने शिक्षिका पर तेजा...