प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज के सोरांव थानाक्षेत्र के एक गांव की नवविवाहिता ने गांव के ही एक युवक पर उसके पति को उसकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भेजने का आरोप लगाया है। आरोप है कि एडिट कर फोटो व वीडियो को फर्जी आईडी के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दी है। युवती ने सोरांव थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार, युवती की गांव के एक युवक से दोस्ती थी। हालांकि 22 अगस्त 2024 को युवती की गांव के ही दूसरे युवक से शादी हो गई। इससे नाराज होकर पूर्व प्रेमी ने युवती के पति के मोबाइल पर उसकी आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भेज दी। युवती ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि आरोपी साजिश के तहत एडिट कर फोटो व वीडियो इंस्टाग्राम व फेसबुक पर भी पोस्ट कर दिया है। इससे उनकी मर्यादा भंग हुई है और वैवाहिक जीवन में परेशानी आने लगी है। उधर, सोरांव थान...