अमरोहा, नवम्बर 6 -- अमरोहा। पूर्व प्रेमिका को चेहरे पर तेजाब उड़ेलने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दो नवंबर की रात अमरोहा ग्रीन कॉलोनी स्थित ब्यूटी पार्लर में घुसकर भी पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी मिलने के बाद से युवती दहशत में थी। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने गांव मीरा सराय के रहने वाले विनिश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। युवती के मुताबिक बीते दो साल से वह विनिश से मोबाइल पर बातचीत करती थी। दोनों के बीच में प्रेम-प्रसंग था लेकिन करीब एक साल से युवती ने विनिश से बात करना बिल्कुल बंद कर दिया था। आरोप है कि ब्रेकअप के बाद से विनिश उसे परेशान कर रहा था। वह चेहरे पर तेजाब उड़ेलने की धमकी दे रहा था। फिलहाल युवती अमरोहा ग्रीन कॉलोनी स्थित एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी करती ह...