देवरिया, जुलाई 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में नवनियुक्त ईसीसी एजुकेटर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को सदर बीआरसी में शुरू हुआ। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, एमएलसी देवेंद्र सिंह के प्रतिनिधि राजू मणि और बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने मां शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने कहाकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बुनियादी शिक्षा को प्रथम सोपान के रूप में चिन्हित किया गया है। उन्होंने ईसीसी एजुकेटर्स से कहाकि आप सभी को बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। आप सभी को बालवाटिका के माध्यम से छात्रों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना है। विशिष्ट अतिथि राजू मणि ने कहाकि पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम से निश्चित रूप से प्राथमिक शिक्ष...