गाज़ियाबाद, जनवरी 30 -- गाजियाबाद। एमएमएच कॉलेज की ऑडिट रिपोर्ट में पूर्व प्राचार्य पीयूष चौहान पर 11.13 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता का खुलासा हुआ है। दूसरी ओर पूर्व प्राचार्य इन आरोपों को निराधार बताकर अपनी कुर्सी फिर से पाने की कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। राजभवन के आदेश पर कराए गए ऑडिट में कॉलेज में निर्माण कार्य से लेकर कंप्यूटर और प्रयोगशाला के उपकरणों की खरीद समेत तमाम सुविधाओं-व्यवस्थाओं के साथ सभी मदों के आय-व्यय की जांच की गई है। रिपोर्ट में यह भी है कि पीयूष चौहान ने गलत तरीके से बैंक से धनराशि निकाली और नियमों का ख्याल नहीं रखा। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि कॉलेज के लिए खरीदे गए उपकरणों की खरीद जैम पोर्टल से नहीं हुई, जबकि 25 हजार से ऊपर के सभी कार्य जैम पोर्टल से ही होने चाहिए। पीयूष चौहान ने बगैर जीएसटी वाली कंपनियों ...