बांदा, दिसम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता ज्ञान गरिमा सेवा न्यास एवं कलार्पण भारत संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उपनिधि पत्रिका विशेषांक का विमोचन नटराज संगीत महाविद्यालय में हुआ। पत्रिका विशेषांक डॉ. चंद्रिका प्रसाद दीक्षित ललित पर केंद्रित रहा। मुख्य अतिथि पंडित जेएन डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व मनरेगा लोकपाल डॉ.नंदलाल शुक्ल ने पत्रिका को लेकर चर्चा की। अध्यक्षता डॉ. गया प्रसाद त्रिपाठी ने की। मुख्य अतिथि सहित गणमान्य लोगों, साहित्यकारों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। अधिवक्ता प्रद्युम्न दुबे लालू ने कहा कि उपनिधि पत्रिका के प्रबंध संपादक सुबोध दुबे का जनपद के साहित्य जगत को लाभान्वित करने वाले डॉ. चंद्रिका प्रसाद ललित पर केंद्रित यह विशेषांक है। आरसी योगा, डा. रमेश त्रिपाठी, दयानंद सिंह ने अपनी अपनी प्रस्तुति से सभागार में उपस...