बेगुसराय, जुलाई 4 -- बेगूसराय। गौतम धाम खम्हार में गुरुवार को स्थानीय नागरिकों, शिक्षाविदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जीडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. राम कुमार सिंह को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. सिंह उच्च शिक्षित, विद्वान एवं सरल जीवन जीने वाले व्यक्तित्व थे। जिले के एक प्रतिष्ठित परिवार में जन्म लेने के बावजूद उन्होंने सदैव सादगी, मृदुता और सेवा को अपने जीवन का मूलमंत्र बनाया। वे गणेश दत्त महाविद्यालय के प्राचार्य तथा विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में शिक्षा जगत की एक प्रमुख पहचान रहे। उनकी पत्नी प्रो. स्वप्ना सिंह श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय, बेगूसराय की प्राचार्या रह चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...