चतरा, मई 20 -- चतरा, प्रतिनिधि। राम नारायण मेमोरियल कॉलेज हंटरगंज के शासी निकाय के गठन को लेकर सांसद काली चरण सिंह के आवास पर एक बैठक हुई। बैठक कॉलेज के शासी निकाय के सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षाविद के रूप चतरा कॉलेज चतरा के पूर्व प्राचार्य प्रो० तेजनारायण प्रसाद सिंह को सचिव पद पर मनोनीत किया गया। उन्हें कॉलेज के विकास और पठन-पाठन को सुदृढ़ बनाने को लेकर जिम्मवारी सौंपी गयी। इस मौके पर एसडीओ मो0 जहूर आलम, प्राचार्य प्रो० जैनेंद्र कुमार सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रो मुख्तार आलम,शिक्षक प्रतिनिधि डा सुबोध कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...