बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- खुर्जा में पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद चौधरी की हत्या के पीछे रुपये के लेनदेन का विवाद होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि हत्यारे परिचित थे, जिन्होंने घर पहुंचकर पूर्व ब्लाक प्रमुख के साथ पार्टी की और मौका पाकर उसकी हत्या कर दी। यह भी आशंका है कि खाने-पीने के दौरान विवाद हुआ और उसी विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस ने घर के अंदर से गिलास, खाने-पीने की सामग्री आदि सामान बरामद किया है। हत्या को सब्जी काटने वाले चाकू से अंजाम दिया गया था। जाहिर है कि हत्यारों ने अचानक ही घटना को अंजाम दिया। गांव जाहिदपुर कलां निवासी विनोद चौधरी खुर्जा ब्लाक से ब्लॉक प्रमुख रह चुके थे। गौरतलब है कि वर्ष 2022 में हत्या के एक मामले में पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद चौधरी समेत कई अन्य अभियुक्तों को उम्रकैद और जुर्माने की सज...