बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- खुर्जा। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के जेवर रोड स्थित जाहिदपुर में बने कार्यालय में पूर्व ब्लॉक प्रमुख और पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद चौधरी की गोली मारने के साथ गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई ने नौकर सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए करीब 30 संदिग्धों से पूछताछ की है। जिसके बाद भी घटना के 48 घंटे बाद पुलिस के हाथ खाली हैं। गांव रामगढ़ी निवासी 50 वर्षीय विनोद चौधरी खुर्जा के ब्लॉक प्रमुख रहे थे। सोमवार सुबह उनका शव जंक्शन रोड पर जाहिदपुर कला में बने उनके कार्यालय में पड़ा मिला। उनकी गर्दन में गोली मारने के साथ ही गला रेतकर हत्या की गई थी। शव के पास चाकू बरामद हुआ है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के साथ फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।...