रामगढ़, अगस्त 10 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि । गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक सुनिता चौधरी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने शनिवार को रामगढ़ प्रखंड के पूर्व प्रमुख रिझुनाथ चौधरी की 11वीं पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान उन्होंने सीरू, बुधबाजार के रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्थापित झारखंड आंदोलन के प्रखर आंदोलनकारी व समाजसेवी पूर्व प्रमुख रिझुनाथ चौधरी की आदमकद प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आरएनसी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित कार्यकर्ता, ग्रामीण व समर्थकों के बीच फलदार वृक्ष का हजारों पौधा बांटे गये। इस दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा मेरे पूज्य पिता आज से 50 वर्ष पहले इस सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अल...