अंबेडकर नगर, जनवरी 19 -- दुलहूपुर, संवाददाता। भियांव ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। असलहे की बट से हमला और सीने पर असलहा सटा कर जानलेवा धमकी देने के आरोप के बावजूद हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने तथा पीड़ित पक्ष के खिलाफ भी क्रॉस मुकदमा दर्ज होने से समाजवादी पार्टी के नेताओं में भारी नाराजगी है। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राजित राम यादव ने पुलिस पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की तहरीर के अनुसार गंभीर धाराएं नहीं लगाई गईं, बल्कि हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर महज कोरम पूरा किया गया है। वहीं विपक्षी की ओर से पीड़ित समेत तीन लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले को और संदिग्ध बना दिया है। मामला थाना जैतपुर क...