गंगापार, दिसम्बर 1 -- गोतस्कर एवं कौड़िहार ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर और उसके भाई असलम, भतीजे मोहम्मद फैज के विरुद्ध पूर्व ब्लॉक प्रमुख कौड़िहार सुनीता यादव के पति कुंदन कुमार सिंह की तहरीर को नवाबगंज पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। पूर्व ब्लाक प्रमुख कौड़िहार सुनीता यादव के पति कुंदन कुमार सिंह की तहरीर के मुताबिक कुंदन 27 नवंबर को 12 बजे दिन में प्रयागराज शहर से अपने गांव फतूहपुर आ रहे थे। वह 12 बजे दिन के आसपास अपने गांव से पहले पहुंचे थे कि रास्ते में मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद मुख्तार व मोहम्मद फैज पुत्र असलम निवासीगण चफरी ने कुंदन की गाड़ी को रोक कर गाड़ी से नीचे उतरने के लिए कहा। जब वह गाड़ी से नीचे उतरे तब मोहम्मद असलम और मोहम्मद फैज ने कहा कि तुमने जो मुकदमा मुजफ्फर आदि के विरुद्ध कायम करवाया है। उस...