सीतामढ़ी, मई 4 -- बैरगनिया। बदमाशों की गोली से जख्मी पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य श्रीमति भूषण बिहारी जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ते हुए घटना के 22 घंटे बाद पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शनिवार की देर शाम पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी है। इसकी पुष्टी बैरगनिया थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने की है। इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व प्रमुख को गोली मारने के आरोप में वर्तमान प्रखंड प्रमुख शुकेश्वरी देवी के पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूछताछ की जा रही है। बदमाशों ने पूर्व प्रमुख के कनपट्टी में गोली मारी थी। इसके कारण गोली उनके सिर में ही फंसे रहने के कारण चिंताजनक हालत में शुक्रवार की देर रात रेफर कर दिया गया था। इसके बाद परिजन उन्हें पटना ले गए। जहां ऑपरेशन के बाद सिर से गोली निकाल दी गई ह...