सुपौल, जुलाई 1 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत कठडूमर पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मुरलाडीह की एक वीडियो विभिन्न प्लेटफार्म पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें यह बताया जा रहा है कि एनपीएस मुरलाडीह का ताला गृष्मावकाश के बाद भी नहीं खुला है। जिसकी वजह से विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका स्कूली बच्चों को लेकर बरामदे पर नीचे बैठकर पढ़ाने को विवश है। स्कूल में लगभग 228 छात्र छात्राएं नामांकित है। रसोइया भी रसोई घर में ताला लगे रहने के कारण विद्यालय पहुंचकर वापस घर लौट जा रही है। वायरल वीडियो में स्कूल के रसोइया घर सहित सभी कक्ष में जड़े ताले को दिखाया जा रहा है। ग्रामीणों में शिक्षा विभाग के प्रति काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है। मालूम हो कि बीते दो दिन पूर्व विद्यालय की चार्ज दिए बिना ही तत्कालीन प्रधानाच...