समस्तीपुर, अक्टूबर 8 -- विभूतिपुर, निज संवाददाता। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्रा. वि. मोहनपुर वार्ड 13 के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक को स्कूल के नवनिर्मित भवन में अनियमितता और वित्तीय मदों के उपयोग में गंभीर लापरवाही को लेकर जबाब तलब किया है। बीईओ द्वारा जारी पत्र में पूर्व प्रधानाध्यापक को 24 घंटे के भीतर बिंदुवार जवाब देने का सख्त निर्देश दिया गया है। इस संबंध में गत 4 अक्टूबर 2025 को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र द्वारा किए गए निरीक्षण में कई अनियमितताएं सामने आईं। करीब 13,78,500 रुपए की प्राक्कलित राशि से निर्मित नए विद्यालय भवन की स्थिति अत्यंत दयनीय पाई गई। भवन निर्माण प्राक्कलन के अनुसार पूरा नहीं किया गया है। कमरों में न तो किवाड़ खिड़की लगे हैं और न ही विद्युतीकरण किया गया है। केवल बाहर से तार लगाकर बिजली आपूर्ति की जा...