बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- पूर्व प्रभारी अब नये प्रचार्य को यथाशीघ्र सौंपे प्रभार : बीईओ हरनौत बीईओ ने प्राचार्यों के साथ की बैठक फोटो : हरनौत बीईओ मीटिंग : हरनौत प्रखंड संसाधन केन्द्र में प्रचार्यों के साथ बैठक करते बीईओ नीतेश कुमार रंजन। हरनौत, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड संसाधन केन्द्र में बीईओ नीतेश कुमार रंजन ने प्राचार्यों के साथ बैठक की। विद्यालय के पूर्व प्रभारी को नये प्राचार्य को यथाशीघ्र विद्यालय का संपूर्ण प्रभार सौंपने का आदेश दिया। साथ ही, छात्र-शिक्षक का अनुपात का ब्योरा मांगा। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मूलभूत सुविधाओं समेत कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। जिन विद्यालयों के बैंक खातों में किसी तरह की त्रुटियां हैं, उन्हें तत्काल सुधार कराने का आदेश दिया। जिन विद्यालयों को मरम्मत या जीर्णोद्धार की जरूरत है, उन्हें बिहार राज्...