गंगापार, मई 22 -- नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पीड़िता बच्ची को मेडिकल जांच और मैजिस्ट्रेटी बयान के लिए पुलिस ने प्रयागराज भेजा। थाना क्षेत्र के एक गांव के एक नौ साल की मासूम से अश्लील हरकत और रुपये का लालच देकर अपने घर में बुलाकर जोर जबरदस्ती करने के आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान विजय गिरी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मासूम पीड़िता को डाक्टरी जांच और मैजिस्ट्रेटी बयान के लिए महिला पुलिस के साथ प्रयागराज भेजा गया। घटना का आरोपी ग्राम पंचायत के जिम्मेदार रहे एक पूर्व प्रधान होने के कारण यह जघन्य घटना सोशल मीडिया में छाया हुआ है। तमाम लोगों ने फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और अन्य माध्यमों से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की शासन व प्रशासन से मांग की है। मामले में ...