हाथरस, अक्टूबर 5 -- पूर्व प्रधान हत्याकांड में चचेरा भाई दोषमुक्त -(A) -जिला जज कोर्ट ने सुनाया फैसला हाथरस। सत्र न्यायाधीश विनय कुमार तृतीय के न्यायालय गढ़ी तमन्ना के पूर्व प्रधान लोकेश शर्मा की हत्या के आरोपी को दोष मुक्त कर दिया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता यतेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि थाना हाथरस गेट में गढ़ी तमन्ना की रहने वाली इंद्रा शर्मा ने तहरीर दी थी। तहरीर में कहा था कि मेरे पति लोकेश शर्मा आज रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमारे घर में घुसकर हमारे पति के चेहरे व माथे पर लोहे की डंबल से वार कर चोट पहुंचाकर मृत्यु कारित कर दी है। अभी मृत्यु किसने की है घर में वह कैसे घुसा,इसकी हमें जानकारी नहीं है जानकारी प्राप्त होते ही सूचित करूंगी। हमारे परिवार के सभी लोग पता करने में लगे हुए हैं। इस मामले में थाना हाथरस गेट में 21 8.2024 ...