रामपुर, सितम्बर 6 -- विकास कार्यों के सत्यापन के दौरान दो पक्षों में आरोप प्रत्यारोप लगाकर हुई मारपीट और पत्थर बाजी में दोनों पक्षों के पुलिस कर्मी सहित आठ लोग घायल हो गये थे। जिसमें पुलिस ने पूर्व प्रधान सहित नामजद दो लोगों को गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर का मंझरा खुशहालपुर में अट्ठाइस अगस्त को विकास कार्यो के सत्यापन के दौरान पूर्व प्रधान नूर हसन पक्ष, वर्तमान प्रधान वकील पक्ष के लोग आपस में भीड़ गये थे। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बचाब करने के दौरान एक पुलिस कर्मी सहित दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया था। जिसमें चार घायलों को चिकित्सक द्वारा रैफर किया गया था।जिसमें दोनों पक्षों की और से 67 लोगों को नामजद तथा तीस को अज्ञात किया गया था। दोनों पक्षों ...