कौशाम्बी, फरवरी 24 -- सैनी थाना क्षेत्र के काजीपुर पथरावां गांव में रविवार सुबह दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत 16 लोगों के लिए मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व प्रधान सहित दो गंभीर घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। इंस्पेक्टर ने विवेचना व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। काजीपुर पथरावां निवासी सौरभ सिंह ने बताया कि उसके पिता बचान सिंह पूर्व प्रधान हैं। पीड़ित की मानें तो रविवार की सुबह वह सड़क दुर्घटना के एक मामले की शिकायत करने पथरावां पुलिस चौकी गया था। इस दौरान पिता बचान सिंह दरवाजे पर बैठे थे। पीड़ित का आरोप है कि तभी विपक्षी अभय प्रताप यादव ने पिता के ऊपर फरसे से हमला कर दिया। शोरगुल सुन मां व भाई पप्पू पहुंचे तो आरोपी अभय ने अपने परिवार के कुलदीप, जयदीप, प्रदीप पुत्रगण कल्लू व ...