बागपत, जून 30 -- गैडबरा गांव में अज्ञात चोरों ने पूर्व ग्राम प्रधान समेत तीन मकानों के ताले तोड़ कर हजारों की नगदी एवं सामान चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में जानकारी जुटा रही है। पीड़ित द्वारा थाने पर तहरीर नहीं दी गई। गैडबरा गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने पूर्व प्रधान विक्रम राणा समेत तीन घरों नेपाल सिंह व जितेंद्र के घरों में घुसकर सेफ संदूक के ताले काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया कि चोरो ने नेपाल के घर में घुसकर सेफ, संदूक का ताला तोड़ा, लेकिन वहां उन्हें कुछ न मिला। नेपाल अपने परिवार के साथ बाहर रह रहा है। जितेंद्र के मकान में घुसकर सेफ में रखी चांदी की पाजेब, मंगलसूत्र, चैन और सात हजार की नगदी चोरी कर ले गए। इसके बाद पूर्व प्रधान विक्रम राणा के मकान में घुसकर सेफ का ताला तोड़ने का प्रयास किया। कमरे में रखे...