बागपत, अगस्त 5 -- सराय मोड़ पर मीट की दुकान चलाने वाले परिवार की महिला के साथ सिंघावली अहीर गांव के पूर्व प्रधान कई लोगों द्वारा मारपीट व दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। क्षेत्र के कस्बे की रहने वाली महिला ने पुलिस अधीक्षक बागपत को दी तहरीर मे बताया कि मेरठ बागपत हाईवे पर सराय मोड़ पर उनकी मीट की दुकान है। 29 जुलाई को वह अपने बेटे राजा के साथ दुकान में चल रहे कार्य मे हाथ बंटा रही थी। सुबह के समय सिंघावली अहीर के पूर्व प्रधान अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचे और मारपीट करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। बागपत एसपी के आदेश पर तीन नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूर्व प्रधान का कहना हैं कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...