संतकबीरनगर, नवम्बर 2 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बखिरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जसवल भरवलिया में सोशल ऑडिट की बैठक को लेकर हुए विवाद के बाद पूर्व प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने मारपीट व एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि बैठक की जानकारी न होने पर जवाब देने से नाराज होकर आरोपियों ने जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की। जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे। बखिरा क्षेत्र के जसवल भरवलिया निवासी श्रद्धानन्द कन्नौजिया पुत्र रामलौट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत में सोशल ऑडिट की खुली बैठक आयोजित थी। जब सोशल ऑडिट टीम ने उनसे बैठक के उद्देश्य के बारे में पूछा, तो उन्होंने जानकारी न होने की बात कही। इसी बात से नाराज होकर ग्राम के श्रीकान्त राय, लक्ष्मीकान...