हाथरस, नवम्बर 12 -- सिकंदराराऊ। नगर के मोहल्ला नयागंज निवासी पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी रामनिवास पहलवान के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई अलीगढ़ में उनका निधन हुआ है। बता दें कि रामनिवास पहलवान तहसील के गांव बसई के मूल निवासी थे । वहां से वे कई बार ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए। 78 वर्षीय पहलवान अपनी युवावस्था में कांग्रेस के भी नेता रहे। समाज में उन्होंने अनेक समाज सेवा के कार्य को अंजाम दिया । वह काफी समय से बीमार चल रहे थे तथा अलीगढ़ निवासी अपने पुत्र हनुमत राम गांधी के यहां उनका इलाज चल रहा था। बुधवार की सुबह 11:00 बजे उनका निधन हो गया उनका। अंतिम संस्कार सासनी गेट स्थित लोधी बिहार के पंच नगरी स्थित शमशान घाट पर किया गया। शव यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी। शोक प्रकट करने वालो में प्रमुख रूप से विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, पूर्व विधायक य...