औरैया, नवम्बर 14 -- दिबियापुर नगर की बड़ी सब्जी मंडी में कपड़ा व्यवसाई पूर्व प्रधान एवं उनके भतीजे पर हुए जानलेवा हमले के मामले में तीन सगे भाइयों समेत पांच नामजद व 10 से 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। हमले में पूर्व प्रधान व उनके भतीजे को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जाता है कि दो दिन पहले भी दोनों पक्षों में तना तनी हुई थी, हालांकि उस समय मामला शांत हो गया था। बता दें कि गुरुवार को बड़ी सब्जी मंडी स्थित श्री दुर्गा वस्त्रालय के मालिक ज्ञानेश्वर उर्फ दिवाकर पाण्डेय और उनके भतीजे अमन उर्फ रामजी पाण्डेय पर लगभग 10 से 15 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमलावरों ने लाठी-डंडों, हॉकी और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों पर सोने के गहने और नकदी लूटने के आरोप भी हैं...