कौशाम्बी, अक्टूबर 9 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की सुबह छेड़खानी के विरोध पर चाकू व लाठी से हमला कर दंपती की हत्या का प्रयास किया गया। हमले में पीड़िता के पति को गंभीर चोटें आई हैं। शिकायत पर पुलिस ने पूर्व प्रधान पुत्रों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा कायम किया है। आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। करारी इलाके की महिला ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह पास के चौराहे पर बने अपने दूसरे मकान जा रही थी। रास्ते में तलरी बाग के समीप अमीनपुर संवरो गांव के पूर्व प्रधान और सपा नेता मकसूद अहमद का पुत्र मसूद मिल गया। वह छेड़खानी करने लगा। पीड़िता ने इसकी जानकारी फोन कर अपने पति को दी। आरोप है कि पति के मौके पर पहुंचने पर आरोपी ने अपने भाई अमन व असद को बुला लिया। तीनों भाइयों ने मिलकर जाति...